सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा कोटखाई ( SunRock Play School Gumma Kotkhai) में होली पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया, जिसमे नन्हे-नन्हे बच्चों ने एक दुसरे पर गुलाल डाल कर खूब धमाल मचाया । इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने भी उत्साह पूर्वक इस धमा चोकड़ी में भाग लिया । होली के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सनरॉक प्ले स्कूल की प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जिसे हर साल फागुन (मार्च) के महीने में हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
उत्साह से भरा ये त्योहार हमारे लिये एक दूसरे के प्रति स्नेह और निकटता लाता है। इसमें लोग आपस में मिलते है, गले लगते है और एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते हैं। इस दिन लोग खासतौर से बनी गुजिया, पापड़, हलवा, पानी-पूरी, दही-बड़े आदि खाते हैं। होली उत्सव के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम इस नवोदित प्ले स्कूल द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे।
इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व खूब मस्ती की तथा नन्हे मुन्नों को मिठाइयाँ भी बांटी गयी । इस अवसर पर प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा, कोटखाई क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा व संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील रहेगा । प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में प्री-नर्सरी, नर्सरी तथा के०जी० कक्षाओं के लिए 2023-24 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है।