कीकली रिपोर्टर, 14 अगस्त, 2019, शिमला
सनरॉक प्ले स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया गया । जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा भारत माता, झाँसी की रानी, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, सुख देव, बापू आदि के किरदारों में बाखूबी प्रस्तुतियां दीं । सनरॉक प्ले स्कूल के समस्त बच्चों, उनके अभिभावकों व स्टाफ की सदस्याओं ने अमर शहीदों को मोमबतियां जला कर श्रदांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर प्रिंसिपल शैलजा अमरैईक ने बच्चों को जानकारी दी कि 15 अगस्त 1947, भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपू्र्णं दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिये आजादी हासिल की। आज हर भारतीय इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाता है।
प्रिंसिपल शैलजा अमरैईक ने समस्त अभिभावकों का स्वागत किया तथा बच्चों व अभिभावकों को मिठाइयाँ बांटी व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में देश भक्ति व देश प्रेम की भावना पैदा करने के लिए किया जाना ज़रूरी है।