सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा कोटखाई में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कन्या पूजन व हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बच्चों, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक और समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बच्चों को नवरात्रि के महत्व की विस्तृत जानकारी दी, जिससे वे अपनी संस्कृति व परंपराओं से जुड़ सकें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को हलवा, पूरी और अन्य व्यंजन भी परोसे गए।

सनरॉक प्ले स्कूल समय-समय पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है ताकि वे अपने मूल्यों और विरासत को समझ सकें। प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि स्कूल में नर्सरी, केजी और क्रेच की सुविधा उपलब्ध है तथा सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम इस नवोदित प्ले स्कूल द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे व सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा व संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील रहेगा।