सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने भारत माता, झांसी की रानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव और महात्मा गांधी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के किरदारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों, उनके अभिभावकों और स्टाफ ने देश के अमर शहीदों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।
स्कूल की प्रधानाचार्या शैलजा अमरैईक ने बच्चों को 15 अगस्त 1947 के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह दिन भारतीय इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण और भाग्यशाली दिन है। उन्होंने सभी बच्चों को मिठाइयाँ वितरित कर उनकी भागीदारी की सराहना की।
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहन मिलता है और उनका नैतिक एवं मानसिक विकास होता है। बच्चों ने पूरे आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए भरपूर आनंद उठाया।
गौरतलब है कि सनरॉक प्ले स्कूल समय-समय पर ऐसे रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। स्कूल क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि प्री-नर्सरी, नर्सरी व के.जी. कक्षाओं के लिए सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, साथ ही यहां पर क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है।