September 8, 2025

सनरॉक प्ले स्कूल संकट मोचन शिमला में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Date:

Share post:

सनरॉक प्ले स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, नज़दीक संकट मोचन मंदिर, शिमला, में शिक्षक  दिवस (Teacher’s Day) का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। जिसमे  प्ले स्कूल के नन्हे – नन्हे बच्चों, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक व स्टाफ की समस्त सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर शैलजा अमरेईक, प्रधानाचार्या ने बच्चों को जानकारी दी कि भारत में टीचर्स डे वर्ष 1962 से मनाया जाता है। भारत के पूर्व उप – राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का देश के शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनका जन्म दिनांक 5 सितंबर को हुआ था। उनके उप – राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ छात्रों व  मित्रों ने उनका जन्म दिन मनाने की बात की। यह सुन कर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा मेरा जन्म दिन मनाने की जगह अगर इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा। तब से आज तक हर वर्ष हमारे देश में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन हम उन्हें याद करने के साथ सभी शिक्षकों का सम्मान और धन्यवाद करते हैं। 

इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन किया तथा स्कूल की शिक्षिकाओं व अन्य सदस्याओं को उपहार भी दिए व आशीर्वाद प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है और बच्चों को भी जानकारी प्रदान करता रहता है व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदेव प्रयासरत रहता है तथा संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील है । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में नर्सरी, के०जी० व क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में नर्सरी, के०जी० व क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है तथा 2022-23 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है व  कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल के बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा (Transportation) उपलब्ध करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Dayananda Sagar University and NexusIQ Solutions Sign MoU to Drive AI and Data Science Education

Dayananda Sagar University (DSU), a leading institution in innovation-driven higher education, has signed a strategic Memorandum of Understanding...

New High-Yielding Potato Varieties by ICAR-CPRI Notified for Nationwide Cultivation & Processing

The Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India, has officially notified four new potato varieties developed...

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से जीता दिल — शेमरॉक रोजेस स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

शेमरॉक रोजेस स्कूल में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस खास...

वीर क्रांतिकारी शहीद रामप्रसाद बिस्मिल – डॉ. कमल के. प्यासा

डॉ. कमल के. प्यासा - मण्डी ब्रिटिश साम्राज्य की प्रताड़ना अब देश के लोगों की सहन शक्ति से बाहर...