सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा, कोटखाई में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक, समस्त स्टाफ सदस्य और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम थोड़ा विलंब से किया गया। उन्होंने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस (5 सितंबर) की स्मृति में 1962 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों का मनोरंजन किया और उन्हें उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शैलजा अमरेईक ने बताया कि स्कूल का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है और इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सामाजिक व सांस्कृतिक समझ विकसित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में नर्सरी, के.जी. और क्रेच की सुविधाएं उपलब्ध हैं और शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।