शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज उपायुक्त कार्यालय शिमला से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने बताया कि शिमला जिला का यह स्वच्छता वाहन सभी पंचायत स्थलों पर जाएगा, जिसमें जगह जगह पर लोगों द्वारा श्रमदान पर किया जाएगा। उन्होंने बताया इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि असहयोग आंदोलन, अहिंसा एवं सत्याग्रह जैसे आंदोलन के माध्यम से ही देश को आजादी प्राप्त हुई थी। आज देश को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे से स्वच्छता कार्यक्रम एक है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान स्वच्छता प्रहरियों  के माध्यम से शुरू किया गया जो आज दिन तक चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिला शिमला को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, मंडलाध्यक्ष राजेश शारदा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल सचिन कंवल, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण बीआर शर्मा, पीओ डीआरडीए संजय भगवती एवं तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता, नायब तहसीलदार एच एल गैजटा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous articleCM Presides Over All Party Meeting to Check on Arrangements for President’s Arrival
Next articleSunsets Are Mad Orange Fools — Picture of the Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here