कीकली रिपोर्टर, 22 दिसंबर, 2018, शिमला
जतिन को मिस्टर स्वर्ण जबकि खुशबू के सर सजा मिस स्वर्ण का ताज
शिमला स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में फ़ेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। नवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थी साथियों को विदाई पार्टी आयोजित की। इस दौरान डिम्पल, रुचिका द्वारा पश्चमी संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तो वहीं कीर्ति, हर्ष, प्रियंका, सिमरन, विशाल, सौरव, सोनिया, व लता की विभिन्न टैलेंट प्रस्तुतियों ने समारोह मे खूब समा बांधा, छात्राओं संग अध्यापिकाओं की नाटी मंचन ने विदाई समारोह को यादगार बना डाला ।
इस दौरान दसवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न टाईटलों से भी नवाजा गया। जतिन मिस्टर स्वर्ण जबकि खुशबू को मिस स्वर्ण के ताज से नवाजा गया। अंत में स्कूल प्रधानाचार्या सीमा मेहता ने दसवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया।