पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), शिमला द्वारा आज सीजीओ परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य केंद्र सरकार की दो प्रमुख पहलों—‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ अभियानों के तहत महिलाओं और सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच और देखभाल सुनिश्चित करना था।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, शिमला (दीनदयाल उपाध्याय – रिपन अस्पताल) की मेडिकल टीम ने भाग लिया। इस दल का नेतृत्व डॉ. अश्विनी कुमार ने किया, जिनके साथ श्रीमती जयंती और श्रीमती रंजना भी उपस्थित रहीं। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांचें की गईं।
शिविर में विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं की संपूर्ण सेहत को प्राथमिकता देना है, जिससे न केवल उनका व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरे बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी लाभ मिल सके।
इसके साथ ही ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की भी विशेष जांच की गई। सफाई कर्मचारियों की भूमिका को देखते हुए उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित करना इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
स्वास्थ्य शिविर में 50 से अधिक महिलाओं और सफाई मित्रों ने भाग लिया और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2025 को इन दोनों अभियानों का शुभारंभ किया गया था, जो 2 अक्टूबर 2025 तक चलेंगे। यह शिविर उन प्रयासों का हिस्सा है जो स्वच्छ भारत और सशक्त महिला के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कार्यरत हैं।