स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष जिला शिमला के 21 खंडों के स्कूलों में निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह फैसला स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास और रचनात्मकता के साथ मनाने के उद्देश्य से लिया है। प्रतियोगिता सीनियर (कक्षा 9 से 12) और जूनियर (कक्षा 6 से 8) वर्गों में होगी।
विजेताओं को मिलेगा सम्मान व नकद पुरस्कार
हर खंड से चुने गए प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं को 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, विजेताओं को ₹5000, ₹3000 और ₹2000 की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। जूनियर वर्ग में भी समान पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
प्रतियोगिताएं 5 अगस्त तक होंगी आयोजित
प्रत्येक खंड के स्कूलों में प्रतियोगिताएं 5 अगस्त 2025 तक करवाई जाएंगी। चयनित नाम उप शिक्षा निदेशक, शिमला कार्यालय को भेजे जाएंगे, जहां से अंतिम चयन होगा और 10 अगस्त तक जिलाधीश कार्यालय को सूचित किया जाएगा।
निबंध लेखन के विषय (सीनियर वर्ग):
-
स्वतंत्रता एक अमूल्य उपहार
-
स्वतंत्रता दिवस: संघर्ष, मूल्य और कर्तव्यों की कहानी
-
भविष्य की चुनौतियों की तैयारी: स्वतंत्रता हमारी
चित्रकला थीम (सीनियर वर्ग):
-
भारत का स्वर्णिम भविष्य
-
भारत के स्वतंत्रता सेनानी: संघर्ष और बलिदान
-
भारत की सैन्य शक्ति
चित्रकला थीम (जूनियर वर्ग):
-
मेरा भारत महान
-
अनेकता में एकता
-
भारत की प्राकृतिक सुंदरता
प्रदर्शनी भी होगी आयोजित
अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीनियर वर्ग के विजेता प्रतिभागियों की चित्रों की प्रदर्शनी शिमला में लगाई जाएगी।
यह आयोजन न सिर्फ बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उनमें देशभक्ति और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जुड़ाव भी बढ़ाएगा।