गेटी थियेटर के गौथिक हॉल, शिमला (हिमाचल प्रदेश) में 10 सितंबर 2022 को, प्रातः 9.30 से रात 930 बजे तक ‘कविकुंभ’-शब्दोत्सव एवं ‘बीइंग वुमन’ का स्वयं सिद्धा सम्मान समारोह विभिन्न सत्रों में आयोजित । इस भव्य आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से शीर्ष कवि-साहित्यकारों के साथ ही, बड़ी संख्या में ऐसी स्वयं सिद्धा महिलाएं भी समादृत होने के लिए उपस्थित हो रही हैं, जिन्होंने जीवन के विभिन्न कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं कुशल श्रम से समाज में विशिष्ट पहचान बनाई है।

संचालन- विचाराधीन
शिखर सम्मान – प्रतिभा सुमन (फिल्म और रंगमंच), रूबी पारिक (कृषि-स्वरोजगार), सोनिया आनंद रावत (संगीत), जयंती रंगनाथन (पत्रकारिता), गीता खुश्बू अख्तर (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इंटरप्रेन्योरशिप)
सृजन सम्मान – स्मिता जे पारिख (महाराष्ट्र), शुभा शर्मा (दिल्ली), मीरा आर्या (उत्तराखंड), पापोरी गोस्वामी (आसाम), मौली सेठ (यूपी), अंजुला मुर्मू (झारखंड), विमल ठाकुर (हिमाचल), वंदना भागड़ा (हिमाचल), साधना अग्रवाल (उत्तराखंड)

(CLICK TO SEE ALL VIDEOS)

नव-सृजन सम्मान – शोभा अक्षर (यूपी), देवकन्या ठाकुर (हिमाचल)
वरिष्ठ नागरिक सम्मान – उमा त्रिलोक (पंजाब)

संवाद-सत्र : अभिनेता यशपाल शर्मा एवं प्रतिभा सुमन से मोहम्मद इरफान की बातचीत

रंग-ए-फ़लक
अध्यक्ष- राशिदा बाकी हया
संचालन- फेमस खतौलवी / परवेज गाज़ी
शायर – अफ़ज़ल मंगलौरी, कुलदीप गर्ग तरुण, नवनीत शर्मा, असलम जावेद, रमेश ढडवाल, आसिफ सैफी, कस्तूरिका मिश्रा, नरेश दयोग, नरेश दियोग, महेश जानिब

Previous articleBishop Gilbert Rego Football & Brother Steinmeyer Basketball Tournament – Winners BCS & St Edwards Respectively
Next articleInnovative Efforts in Natural Farming

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here