March 10, 2025

तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही फैशन शो और पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर के नाम

Date:

Share post:

शिमला: अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में आज उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान महापौर नगर निगम शिमला सुरिंदर चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला आयोजन समिति अनुपम कश्यप ने मुख्यतिथि तथा अन्य अथितिगणों को सम्मानित किया। आज के मुख्य आकर्षण फैशन शो और प्रसिद्ध पाश्र्व गायिक महालक्ष्मी अय्यर रहे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। 

ग्रीष्मोत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला (एनजेडसीसी) के कलाकार प्रतिदिन बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, वायोस्कोप व कठपुतली के रूप में लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। 

आज ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाल पानी, जेसीवी स्कूल, डांस प्लेनेट, एनजेडसीसी पटियाला पंजाब (भांगड़ा और जिंदुआ), एनजेडसीसी पटियाला उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा (बरसाना की होली, मयूर नृत्य) प्रस्तुत किया गया। ग्रीष्मोत्सव में ऑडिशन में चयनित कलाकारों द्वारा भी नृत्य, गायन, भांगड़ा आदि गतिविधियां प्रस्तुत की गई।

ग्रीष्मोत्सव में अनुमोदित कलाकार हार्दिक निहाल्टा, नेहा दिक्षित और कार्तिक ठाकुर, काकू कंवर, सरला दांगी, डॉ. मदन झाल्टा, किशन वर्मा तथा तान्त्रा बॉयज ने अपनी मधुर आवाज से लोगों का खूब मनोरंजन किया और लोगों ने बहुत आनंद उठाया।इस दौरान वॉइस ऑफ़ शिमला के विजेता और उपविजेता नेहा दीक्षित और कार्तिक ठाकुर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। आज के मंच संचालक मनजीत माही और जयंत रहे। 

इस दौरान सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार अभिषेक जैन, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेन्द्र अत्री, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री होंगे चैथी सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि, चिल्ड्रेन ऑफ़ द स्टेट के नाम होगी अंतिम सांस्कृतिक संध्या

अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 की चैथी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यतिथि होंगे। यह सांस्कृतिक संध्या चिल्ड्रेन ऑफ़ द स्टेट के नाम रहेगी जिसमें बच्चों की प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी। चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी अपनी प्रस्तुति देंगे। चार दिवसीय ग्रीष्मोत्सव के आखिरी दिन महानाटी का आयोजन पुलिस सहायता कक्ष के समीप सायं 5 बजे होगा।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Dy CM Commends HRTC for Winning Four National Awards

A delegation from Himachal Road Transport Corporation (HRTC), led by Managing Director Nipun Jindal, met Deputy Chief Minister...

Governor Unveils “Arcaen” – An Anthology of Folklore

Governor Shiv Pratap Shukla today inaugurated "Arcaen", an anthology of folklore, at Raj Bhavan. This extensive collection is...

CM Paves the Way for a Self-Reliant Himachal by Overcoming Challenges

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, addressing the annual function of Rajiv Gandhi Government College, Chaura Maidan, Shimla,...

SJVN Signs MoU with Govt of Chhattisgarh & CSPGCL for 1800 MW Kotpali Pumped Storage Project

SJVN has entered into a Memorandum of Understanding (MoU) with the Government of Chhattisgarh and Chhattisgarh State Power...