भारत विकास परिषद (BVP) की शिमला शाखा एवं सक्षम (दिव्यांगों के उत्थान हेतु संस्था) के द्वारा वन विभाग शिमला शहरी के सहयोग से 28 जुलाई 2024 को न्यू शिमला स्थान तारा माता मंदिर के निकट वृक्षारोपण अभियान के तहत देवदार और बान के 51 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर BVP के संगठन मंत्री डॉ सुफल सूद, सचिव ललित चौधरी, संपर्क उप प्रधान राकेश भारद्वाज, संयोजक रमेश चोपड़ा एवं सक्षम के उपप्रधान डॉ विनय गुप्ता, संयुक्त सचिव संदीप शर्मा सहित 35 वालंटियर्स उपस्थित रहे।
सचिव ललित चौधरी ने बताया कि वृक्षारोपण हमारी संस्था के वार्षिक कार्यक्रमों में से एक है एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु न सिर्फ पौधे लगाए जाते हैं बल्कि उसके बाद उनके बचाव हेतु आवश्यक रखरखाव भी किया जाता है। ललित चौधरी ने इस अवसर पर वनविभाग द्वारा दिए गए सहयोग के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।