शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ ठियोग उपमंडल का दौरा कर मानसून से पहले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मानसून के दौरान ठियोग में पुलिस व होमगार्ड की त्वरित प्रतिक्रिया टीमें 24×7 तैनात रहेंगी। सभी पटवारियों और पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि वे आपात स्थिति में अपने स्टेशन न छोड़ें।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पंचायत प्रधानों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें और किसी भी आपदा या समस्या की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। खंड विकास अधिकारी को स्वयंसेवकों की सूची उपमंडल दंडाधिकारी और उप-पुलिस अधीक्षक से साझा करने के निर्देश दिए गए, ताकि राहत और बचाव कार्यों में उनका सहयोग लिया जा सके।
इसके अतिरिक्त, खंड चिकित्सा अधिकारी को सरकारी व निजी एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभागों को संवेदनशील क्षेत्रों में मशीनरी तैनात रखने और आपदा के समय सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा, बीडीओ जगदीप सहित सभी विभागों के उपमंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाद में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पराला स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और आपदा प्रबंधन उपकरणों का निरीक्षण किया। उपकरण संतोषजनक स्थिति में पाए गए और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
इसके साथ ही उन्होंने महिपुल में क्षतिग्रस्त पुल और हाल ही में बनाए गए वैकल्पिक पुल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने 15 दिनों में वैकल्पिक पुल निर्माण पर लोक निर्माण विभाग को बधाई दी।