July 23, 2025

विकास योजनाओं के लिए PM का आभार: जयराम

Date:

Share post:

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बड़ी परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत लाहौल-स्पीति को 108 करोड़ और किन्नौर को 15 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।

जयराम ठाकुर ने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में प्रस्तावित हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर, आइस स्केटिंग रिंक और केलांग सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए क्रमशः 75 करोड़, 8 करोड़ और 26 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इन परियोजनाओं का शिलान्यास 27 और 28 जून को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगें पूरी होंगी, बल्कि हिमाचल प्रदेश में विंटर स्पोर्ट्स और शीतकालीन पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने याद दिलाया कि 2022 में लाहौल के काजा में 9वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन भी किया गया था, जिससे शीत पर्यटन को बढ़ावा मिला।

राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल की लगातार मदद कर रही है, लेकिन मौजूदा राज्य सरकार केवल आलोचना करने में लगी रहती है और आभार प्रकट करने से भी कतराती है।

उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र के तुंगधार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया। अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर उनके “एक देश, एक संविधान, एक निशान” के सपने को साकार किया गया।

Jai Ram Demands Re-Tendering of Fina Singh Project

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Cities Ramp Up Monsoon Cleanliness Drives Under SABB Campaign

With monsoon season underway, cities across India have intensified cleanliness and health initiatives as part of the Ministry...

शिमला में जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू

शिमला में बुधवार से जिला स्तरीय महिला और पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई, जिसमें जिले भर...

भैली-मैहली स्कूलों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भैली और जानोदय राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैहली में आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF)...

India’s Strategic Thought in Focus at IIAS Seminar

The Indian Institute of Advanced Study (IIAS), Shimla, inaugurated a two-day national seminar titled “Historical and Philosophical Roots...