लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश में चल रही सड़क परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की।
उन्होंने ढली से रामपुर तक एनएच-05 के फोरलेन निर्माण कार्य को शीघ्र गति देने का आग्रह करते हुए इसे राज्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। इसके साथ ही उन्होंने घटासनी-शिल्हा-बधानी-भूभुजोत-कुल्लू सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की, जिसे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह मार्ग रक्षा सामग्री की सुचारू आपूर्ति में सहायक होगा और इससे कुल यात्रा दूरी में 55 किलोमीटर की कटौती संभव है।
मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में प्रस्तावित पाँच राष्ट्रीय राजमार्गों को शामिल करने के अनुरोध को भी दोहराया और इस पर केंद्र से शीघ्र मंजूरी की मांग की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के अंतर्गत 130 करोड़ रुपये की राशि शीघ्र जारी करने और वार्षिक सीमा को बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये करने की आवश्यकता पर बल दिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी अनुरोधों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और राज्य को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने ढली-रामपुर फोरलेन परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी भी प्रदान की।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सचिव अभिषेक जैन और प्रमुख अभियंता सुरेन्द्र पाल जगोता भी उपस्थित रहे।
ग्रामीण कनेक्टिविटी की ओर एक और कदम: धानसर-शिलोली मार्ग जनता को समर्पित