विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकाॅस्ट) शिमला ने आज विश्व ओजोन दिवस आनन्दपुर ग्राम पंचायत शोघी में निर्माणाधीन विज्ञान केन्द्र (Centre for science, learning & creativity) ग्राम बड़ोग में पौधारोपण करके मनाया। संयुक्त सदस्य सचिव (हिमकाॅस्ट) निशांत ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर स्वयं पौधे लगाकर विश्व ओजोन दिवस तथा प्रकृति के संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस का थीम ‘‘माॅन्ट्रियल प्रोटोकाॅल – हमें हमारे भोजन और टीकों को ठण्डा रखना’’ है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन को धीमा करना और ठंडे क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने में मदद करना, जो खाद्य सुरक्षा में योगदान देता है।

उन्होंने ग्राम पंचायत के उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण तथा ओजोन परत के बारे में अवगत करवाया तथा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस ग्राम पंचायत में शीघ्र प्लांटेनियम को बनाने के लिए एमओयू साईन कर लिया गया है।इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान हिमकाॅस्ट तथा पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायत में चलाया गया।  इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमति सुनीता देवी ने पंचायत की जैव विविधता के बारे में प्रकाश डाला।हिमकाॅस्ट ने आज ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी परीक्षा भी करवाई, जिसमें प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लगभग 3 हजार बच्चों ने भाग लिया।

Previous articlePresident Receives Warm Welcome As He Visits Shimla
Next articleLecturers for History Subject Appointed on Contractual Basis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here