Keekli Bureau, 2nd December, 2019

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज (1st Dec) शिमला नर्सिंग कॉलेज अन्नाडेल में “एड्स दिवस” का आयोजन इस साल की थीम “Ending Aids, Community by Community” के तहत किया गया I इस वर्ष की थीम के मुताबिक लोगो को HIV टेस्ट कराने  के लिए प्रेरित करना है I

जेम्स डब्लू बुन्न और थॉमस नेटर ने 1988 में एड्स के प्रति लोगो में जागरूकता फैलने के लिए इस दिन की शुरुआत की थी I इसका मकसद था HIV के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके I

अवसर पर कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स  तथा स्टॉफ द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता फैलने के लिए लाल रंग के रिबन से बना एड्स का सिंबल लगाया गया तथा विभिन कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमे की पोस्टर मेकिंग प्रितियोगिता, क्विज, निट्किय प्रस्तुति प्रमुख थे I नाट्य रूपांतरण का आयोजन अन्नाडेल बस स्टैंड में किया गया जिसका मकसद सभी लोगो को HIV/AIDS रोग के होने वाले कारण, लक्षण तथा बजाव संबधि जानकारी प्रदान करना था I इसके अलावा सभी लोगो को HIV/AIDS के बारे में समाज में फैली हुए भ्रांतियों से अवगत कराया गया I

Poster Making – 1st Position: Sanjeevani Dogra (B.Sc. 1st YEAR)
Quiz Competition – 1st Position: Bhawna, Nargis, Anita, Neha
Role Play – 1st Position: Post Basic First Year Students (Mamta, Brijeshwari, Raj Bala, Ojasvi, Rama, Kalpana, Dimple, Shalu, Shiwani, Sabhya)
Slogan – 1st Position: Madhubala (GNM First Year)

इन प्रतियोगिताओ में अवल आने वाले सभी विद्याथियो को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णा चौहान ने प्रुस्कार देकर सम्मानित किया  तथा एड्स के बारे में अपने विचार रखे I

Previous articleIndia becomes First Asian Country to Participate at International Book fair in Guadaljara
Next articleGovernment to Ensure Quality Education for Children of Weaker Section & Disadvantaged Groups

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here