World Health Day – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला की ओर से आज विश्व स्वास्थ्य दिवस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजौली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर राकेश प्रताप के दिशा निर्देश अनुसार मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ. राकेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” विषय पर आधारित उपस्थित सभी को स्वस्थ जीवन शैली जैसे संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छ हवा, अच्छी नींद(6 से 8 घंटे), ले तथा विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों जैसे शराब धूम्रपान आदि जैसे नशे से दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर स्वास्थ्य की नियमित जांच व परीक्षण करते रहें इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता को प्रधानाचार्य तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुनीत द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए तथा उपस्थित सभी बच्चों और अध्यापकों को रिफ्रेशमेंट वितरित की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक संजना, मीना शर्मा मेडिकल सोशल वर्कर मीनाक्षी मेहता भी उपस्थित रही।

World Health Day: शिमला के सरकारी सेकेंडरी स्कूल संजौली में आयोजन

Previous articleGaiety Kathak Utsav – 2024: Kathak Workshops & Ramayana Performance In Shimla
Next articleशिमला में मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता: छात्रों को मतदान के महत्व से किया परिचित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here