युवा मंडल क्यार कोटी ने रविवार को नेरी देवधार जंगल में देवदार के 160 पौधे लगा कर वन महोत्सव मनाया। युवा मंडल क्यार कोटी के प्रधान देवेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा ग्राम पंचायत चैडी के प्रधान भुवनेश्वर शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
युवा मंडल क्यार कोटी के सचिव विकास दीक्षित ने बताया कि युवा मंडल प्रति वर्ष आसपास के जंगल में पौधे लगाते हैं तथा युवा मंडल अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भुवनेश्वर शर्मा ने युवाओं को वन संरक्षण, भूमि संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग आदि विषय पर जानकारी दी तथा पौधरोपण के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित किया ।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने भी भाग लिया तथा युवा मंडल के सदस्य दलीप, सौरव, कुमुंद मोहन, उमेश शर्मा, कुलभूषण सुमन शर्मा, ज्योति, मधुर शर्मा, नीरज शर्मा, हरीश शर्मा, मंजीत, राज कुमार, मृदुल, नवकीर्ति, आदित्य, सोमेश शर्मा ने भाग लिया।