कीक्ली रिपोर्टर, 16 मार्च, 2016, शिमला
उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आज शिमला ग्रामीण क्षेत्र के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला नडुखर का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापकों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा प्रश्नपत्र में पूछे गए प्रश्नों को उत्तर पुस्तिका में पुनः न लिखवाएं, क्योंकि इससे परीक्षार्थी का बहुमूल्य समय प्रश्न को पुनः लिखने में व्यतीत हो जाता है।
रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि छात्र किसी भी देश के भविष्य के निर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए उनमें व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नेतृत्व के गुणों को भी विकसित किया जाना चाहिए। यह प्रयास किया जाना चाहिए कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।