राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 सितम्बर, 2016, शिमला
सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक पाठशाला ढली में बुधवार को हिन्दी राजभाषा दिवस के अवसर पर मातृभाषा दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या वीना चतरांटा और प्रबंधक हरनाम धीमान की मौजूदगी मे बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्रबंधक ने दीप प्रज्जवलित कर तथा बच्चो ने एकात्मकता स्त्रोत पर अपनी प्रस्तुति से की।
कार्यक्रम के पहले सत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। जिसमें पहली प्रस्तुति चौथी कक्षा की रितिशा ने दी। रितिशा ने हिन्दी दिवस के बारे में महत्पूर्ण जानकारी दी। इसके उपरांत निकिता ने कबीर के दौहे और अर्शिया, सुनीता और निकिता ने सामुहिक हिन्दी कविता पाठ, छठी कक्षा की ईशिता, आठवीं कक्षा के चंचल वर्मा ने हिन्दी कविता पाठ, आठवीं की सोनाली ने हिन्दी भाषा पर अपना व्या यान रखा।
कार्यक्रम में दूसरे सत्र में बच्चों ने संस्कृत भाषा में कार्यक्रम स्तुत किए। जिसमें पांचवी कक्षा की विधि ने कविता, तीसरी कक्षा ने सामुहिक संस्कृत गीत, रीक्षित ने उक्तियों, मुकेश ने सुभाषित तथा आठवी कक्षा से सभी छात्र-छात्राओं ने सामूहिक संस्कृत गीत पर प्रस्तुति दी। साथ ही तानिया ने संस्कृत एकल गीत पर मनमोहन प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना चतरांटा ने भी इस अवसर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बच्चों को हिन्दी भाषा की जननी संस्कृति के अध्ययन पर भी बल देने का अह्वान किया।