कीकली रिपोर्टर, 11 अक्टूबर, 2018, शिमला
राजधानी स्थित ऑकलैंड हाउस स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिमला अग्निशमन विभाग स्टेशन अधिकारी डी.सी. शर्मा की अध्यक्षता में स्कूल के 1200 विद्यार्थियों, अध्यापकों व कर्मचारियों को आग की आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण के आरंभ में छात्राओं को मौखिक रूप में इस विषय की जानकारी प्रदान की गयी व अग्निशमन विभाग सदस्यों द्वारा अग्निशमन उपकरण इस्तेमाल किए जाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
स्कूल में इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय निदेशिका प्रधानाचार्य सुनीता जैन ने अग्निशामन विभाग का आभार व्यक्त किया।