राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 30 जुलाई, 2016, शिमला
किड्स च्वाइस स्कूल चक्कर में शनिवार को दंत चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। इसमें 200 स्कूल के बच्चों व उनके परिजनों व स्कूल के स्टाफ ने दांतों का निरीक्षण करवाया व आए हुए डॉक्टरों ने दांतों की होने वाली समस्याओं से बच्चों को व बच्चों के परिजनों से अवगत करवाया व दवाईयां दी गई। स्कूल की निदेशिका किरण बावा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल समय-समय पर करवाता रहता है। इस कार्यक्रम मेंबच्चों व बच्चों के परिजनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि स्कूल में काफी बच्चे गरीब परिवार से संबंध रखते है जो कि प्राइवेट क्लीनिक में जाकर अपनी जांच नहीं करवा सकते। स्कूल द्वारा मुफ्त में जांच करवाई जाती है। स्कूल समय-समय पर ऐसे काफी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिसमें वृक्षारोपण, योगा, कराटे, नृत्य, वाद-विवाद आदि। इन कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इस कार्यक्रम में डा. निशा व उनकी टीम का योगदान रहा। इस कार्यक्रम में निर्देशक किरण बावा, प्रधानाचार्य अंजना भारद्वाज, मीनाक्षी, अनिता ठाकुर, भानुप्रिया, रीना, नमिता, गीता, अनुपम, ज्योत्सना, संगीता ठाकुर, मोहन लाल उपस्थित रहे।