हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जुब्बल क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव धानसर में ग्राम पंचायत झालटा के अंतर्गत 1 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ‘धानसर-शिलोली’ संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खनाशनी क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे उनका पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में विकास की नींव रखी थी और यह विश्वास जताया था कि सड़कों के माध्यम से ही दूरदराज़ क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। मंत्री ने कहा कि धानसर-शिलोली संपर्क मार्ग से जहां स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं उत्तराखंड की कोठीगाड़ क्षेत्र की किराणु और दुचाणु पंचायतें भी लाभान्वित होंगी।
रोहित ठाकुर ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़क निर्माण अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, लेकिन सरकार ने इसे प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में अब तक 400 करोड़ रुपये की लागत से सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिनमें पिछले ढाई वर्षों में 125 सड़कों की स्वीकृति और खनाशनी क्षेत्र में 3.30 करोड़ रुपये की लागत से 14 नई सड़कों का निर्माण शामिल है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है और शेष क्षेत्रों को भी शीघ्र सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में पब्बर नदी से 38 करोड़ रुपये की लागत से एक महत्वाकांक्षी उठाऊ पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिससे विधानसभा क्षेत्र की 27 पंचायतों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश को एक ओर गंभीर प्राकृतिक आपदा और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है, फिर भी विकास कार्यों की गति धीमी नहीं हुई है। सड़कों के साथ-साथ बिजली, भवन निर्माण और शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसमें हटकोटी में 66 केवी सब स्टेशन और विभिन्न विद्यालय भवनों का निर्माण शामिल है।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, कांग्रेस मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, हिमफेड निदेशक भीम सिंह झौटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, शारदा ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, अतुल चौहान, विक्रांत सिथता सहित आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधि, उत्तराखंड के किराणु और दुचाणु पंचायतों से आए प्रतिनिधि, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री 23 मई को ग्राम पंचायत बरथाटा के गरावग में केलवी-गरावग-बलाई सड़क का उद्घाटन करेंगे और सोजला-केलवी-गरावग मार्ग पर 30 मीटर मोटरेबल पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर जनता की शिकायतें भी सुनेंगे।