राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 23 दिसम्बर, 2016, शिमला
राजकीय माध्यमिक पाठशाला जदेवग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में राज्य युवा बोर्ड के निदेशक व संसदीय क्षेत्र के महासचिव संजय भंडारी ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त आरएमएसए व एसएसए ठियोग के प्रभारी डा भरत कश्यप ने व बीआरसीसी रमेश अत्री शामिल हुए। विद्यालय के मुख्याध्यापक राजेश खाची ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शैक्षणिक क्षेत्र में रोहन, सुमन, अकित, अभिषेक, रोहित , संदीप, कला प्रतियोगिता में अंकित, अभिषेक, अंजलि, तुषार, निखिल, अखिल प्रीति तुषार, वनीता, रंजना, सपना, मीनाक्षी, सौरव और क्विज में अखिल प्रीति, मीनाक्षी, नालाक्षी, स्नेहा प्राईमरी सैक्शन में शैक्षणिक में अभिमन्नु स्नेहा, सुजल निलाक्षी हिमांशु मिनाक्षी पंकज सपना अभिष्ेाक दौड़ में प्रियांशु पंकुश सुर्यांश दित्ति निलाक्षी मिशा को सम्मानित किया।
पैटिंग में रजत निलाक्षी मनीक्षी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया, जबकि समारोह में इसके अलावा स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए जिसमें पहाड़ी व पंजाबी ध्ुानों पर बच्चों ने दिनभर खूब धमाल मचाया। मुख्यातिथि संजय भंडारी ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वाली कांग्रेस सरकार शिक्षा पर करोड़ों रूपए खर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा का स्तर में सुधार हुआ है और देखने में आ रहा है कि कुछ समय से ग्रामीण स्कूलों से भी बच्चें बोर्ड व अन्य परीक्षाओं में टापर निकल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिक्षा पर करोड़ों खर्च करके नई नीतियां लाकर व्यवस्था को सरल बनाया जा रहा है। उन्होंने स्कूल प्रशासन का आश्वासन दिया दिया कि स्कूल के लिए जो भी सरकार से सहयोग हो पाएगा वो उसे पूरा करेंगे।