राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 22 जुलाई, 2016, शिमला
निदेशिका ने की स्कूल की उपलब्धियों पर चर्चा नर्सरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जेसीबी स्कूल खलीनी में आर्ट एंड क्राफ्ट जबकि नौंवी व दसवीं के छात्रों के लिए मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस दौरान स्कूल की निदेशिका कुशल मल्होत्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विद्यार्थियों ने मॉडल के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुशल मल्होत्रा ने आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल को भी सराहा।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चों द्वारा मॉडल बनाए गए हैं अवश्य ही बच्चे एक दिन भविष्य बेहतर बनाएंगे। स्कूल में इस प्रकार की प्रदर्शनी का होना जरूरी है। इसके माध्यम से बच्चे अपनी कला को निखार सकते हैं। नौंवी व दसवीं के छात्रों ने विज्ञान, हिसाब व सामाजिक विज्ञान के मॉडल बनाए। इसके अलावा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के छात्रों ने फालतू सामान से सजावट व उपयोग में लाने वाली वस्तुएं बनाई। इसी क्रम में अभिभावकों के साथ बैठक भी हुई जिसमें छात्रों की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। छात्रों के शैक्षणिक सुधार के साथ-साथ भौतिक विकास पर भी बल दिया गया। जहां एक ओर अभिभवकों ने छात्रों के प्रदर्शन पर संतोष जताया वहीं उनसे स्कूल प्रशासन ने पूर्ण सहयोग देने की अपेक्षा की। स्कूल प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित कर उनके बेहतर भविष्य की कामना की।