राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 नवंबर, 2015, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू शिमला में गुरूवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में श्याम सिंह चौहान उप निदेशक शिमला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य आशा शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और बच्चों को शिक्षा तथा अन्य कार्य में श्रेष्ठ रहने पर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विद्यालय के बच्चों को बधाई देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।
अकेडमिक में जागृति, संजय, शीतल, शालु, मनीषा, कमल किशोर, वंदना, सपना, निशा, भारती, कल्पना, मुकेश, पुनीत, मनीषा को स मानित किया गया। स्पोर्टस में कमल, नरेंद्र, संजय, कमल किशोर, आर्यन, योगेश, पंकज, यश, अरूण, संदीप, हरीश को स मानित किया गया। स्टूडेंट आफ द ईयर मुकेश को स मानित किया गया।