राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 नवंबर, 2015, शिमला

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज में आपदा प्रबंधन पर आधारित शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियों को आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए। इस दौरान स्वयंसेवियों को दुर्घटना भूकंप एवम् अन्य आपदाओं के समय उठाए जाने वाले कदमों एवम् आपदा के पश्चात राहत एवम् बचाव कार्य संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शिविर में गृहरक्षक परीक्षण केंद्र पराला से आई टीम ने न केवल आपदा व बचाव कार्य से संबंधित जानकारी दी बल्कि व्यवहारिक टिप्स भी दिए।

सैंज स्कूल के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी ममता चौहान व सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वंयसेवियों ने इस दौरान आपदा प्रबंधन से संबंधी जानकारी को बेहद ही जोश व उत्साह के साथ सुना्र जबकि स्कूल के प्रधानाचार्या राजेंद्र ठाकुर ने परीक्षण केंद्र पराला से आई टीम का स्कूल के इन छात्रों को जानकारी देने के लिए आभार जताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर को आयोजित करके छात्रों से महत्वपूर्ण जानकारी को अवगत करवाने पर बल दिया।

Previous articlePeace Riders Visit CMs Residence — Meet Pratibha Singh
Next articleटुटू स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here