राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 अगस्त, 2016, शिमला
70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह दयानंद पब्लिक विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्यातिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित डा. शिखा शर्मा जो कि दयानंद पब्लिक स्कूल की ही पूर्व छात्रा रह चुकी है ने शिरकत की। मुख्यातिथि व स्कूल की प्राचार्या द्वारा स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।
तत्पश्चात स्कूल के ही छ: सदनों द्वारा पद संचालन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें देश भक्ति से संबंधित भाषण, गायन व नृत्य सम्मिलित थे। मुख्यातिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के सफलता सूत्रों को सांझा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया व विद्यालय के अध्यापकों को अपना प्ररेणा स्त्रोत बताया।