JNV.Theog.17.8 (2)

राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 अगस्त, 2016, शिमला

JNV.Theog.17.8 (3)जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में व्यर्थ कागजों एवं अन्य वस्तुओं से बैग बनाने की प्रतियोगिता करवाई गयी | इस प्रतियोगिता में एन० एस० एस० स्वयंसेवियों द्वारा भाग लिया गया | प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र – छात्राओं को व्यर्थ चीज़ों का सही इस्तेमाल कर उपयोगी वस्तुएं बना कर वातावरणीय स्थिरता का पाठ पढ़ाना था | उक्त प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सराहनीय रही | इस प्रतियोगिता में अरावली वरिष्ठ सदन के सचिन और रजत प्रथम स्थान पर, निलगिरी वरिष्ठ के कु. अंकिता और कु. साक्षी द्वितीय स्थान पर और शिवालिक JNV.Theog.17.8 (4)वरिष्ठ सदन से पलक और तेंजिन तृतीय स्थान पर रहे|

विद्यालय की उप-प्राचार्या कामना गुप्ता द्वारा प्रतिभागियो और विजेताओं को इस प्रतियोगिता के लिए बधाई दी गयी | इस प्रतियोगिता के लिए नीलकमल नेगी सामाजिक उपयोगी उत्पादक कार्य अध्यापिका का विशेष योगदान रहा | इस प्रतियोगिता में अभिलाषा, नीतू और कु. शैली ने निर्णायक की एहम भूमिका अदा करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया

Previous articleक्रीसेंट स्कूल में भी रही आजादी दिवस की धूम
Next articleदयानंद पब्लिक स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here