कीकली रिपोर्टर, 29 मार्च, 2017, शिमला
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला द्वारा आज रिचमाउंट से नवबहार तक मध्यम व लम्बी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी श्री प्रेम शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 15 तथा 16 से 19 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
लड़कियों के कनिष्ठ आयु वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनोटी की वंशिका ने प्रथम, इसी स्कूल की प्रियांशी द्वितीय तथा श्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजोैली के कुलदीप प्रथम, राजेश द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के प्रकाश गिरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पहला पुरस्कार पाने वाले को 6000 रुपये की नकद राशि, जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को 5000 रुपये व 4000 रुपये दिए गए।
प्रेम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 31 दिसम्बर, 2017 को धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में शिमला जिला का प्रतिनिधित्व करेंगें।