राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 6 अक्टूबर, 2015, शिमला
सरस्वती शिक्षा मन्दिर शनान में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के बेहतर मॉडल को आगामी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। मंगलवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिक्षा मन्दिर शनान के छात्र चन्द्रेश ने नवाचारित मॉडल प्रस्तुत करते हुए इसमें पहला स्थान हासिल किया है। वहीं आदर्श गांव विषय पर आधारित मॉडल में पंकज ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता के नवाचारित मॉडल को 9 अक्तूबर को होने वाली प्रांत प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता व विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में चन्द्रेश, पंकज, नितीश, लक्ष्य, हिमांशु, स्मृति, भावना, खुशबू, पारूल,शितल, पार्थ, अभय, रितीका, नितीश शर्मा ने भाग लिया।