कीक्ली ब्यूरो, 18 अक्टूबर, 2015, शिमला
हिम फ्रेंड्स क्लब सोलन, फायर फॉक्स, युथ लिंक और ड्रग फ्री वर्ड के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सोलन में साइकिल रेस प्रतियोगिता व् रैली का आयोजन किया गया । नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मुफ्त किताबें बांटी गई । जिसका उद्देश्य विभिन्न नशो और उसके व्यक्तिगत और समाज पर दुष्प्रभावों की जानकारी देना है — “Say No To Drugs — “नशे को ना बोलो”, नाम से सोलन माल रोड पर साइकिल रैली निकाली ! छात्रों और जनमानस के नशे के विरुद्ध नारों से सोलन गूँज उठा |
कार्यक्रम के मुख्यातिथि ए एस पी सुशील कुमार ने कहा कि नशा जैसी बुराई को समाज से उखाड़कर नशा मुक्त समाज बनाना प्राथमिकता हैं | उन्होंने जनता से आह्वाहन किया की समाज नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर अपने आप को शिक्षा, खेल कूद सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर अपने क्षेत्र का नाम देश प्रदेश में रोशन करें।
प्रदेश समन्वयक ड्रग फ्री वर्ड मनीष तोमर ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विश्व कि 208 मिलियन आबादी नशे कि कुरीति में बुरी तरह फँसी हुयी है! इस विषय कि किताबों, डॉक्यूमेन्ट्री के द्वारा लोगों को इस कुरीति से दुर करने का संस्था प्रयास कर रही है जिसमें जन-जन का सहयोग अति आवश्यक है, ताकि नशे का कारोबार करने वालों पर, हमारी पीढ़ी को नष्ट करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके!
हिम फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि सभ्य समाज के निमार्ण की जिम्मेवारी खुद समाज के पास है। अगर सभी निमयो व् कानून का पालन करे और नशे से दूर रहकर अपनी क्षमता सदुपयोग व्यक्तिगत निर्माण और समाज के उत्थान में करे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नमित गुप्ता और समर्पणम संस्था के प्रदेश महासचिव अनिल चौहान ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की व नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजन जैन, भानु वर्मा, अजय भास्कर, अधिवक्ता कमल वर्मा, चन्द्रभानु, संजय जोशी, अजय, अमन, आरज़ू, निशांत और जगदीश मौजूद थे।