राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 जनवरी, 2016, शिमला
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत जुब्बल में नेहरू युवा केंद्र द्वारा यसास
युवा शक्ति अनुसंधान के तत्वाधान में गुरूवार को प्रतिभागिता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के युवाओं ने निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल मण्डोल के चेयरमैन हरदेव जस्टा तौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। युवा शक्ति अनुसंधान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व नव चेतना युवक मंडल सराहना के अध्यक्ष मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलन करके किया गया।
इसके बाद नेहरू युवा केंद्र के वांलेटियर हिमेश राठौर ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा इस देश की रीढ़ है और राष्ट्र को नहीं दिशा दे सकते हैं। मुख्य जनता यशपाल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें चित्रकला में निकिता तांटा को प्रथम, शगुन पांटा को द्वितीय और रिधि राठौर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निबंध लेखन में तान्या जस्टा प्रथम व साहिल तांटा द्वितीय स्थान पर रहे।