राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 नवंबर, 2015, शिमला
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजधानी के पोर्टमोर स्कूल में गुरूवार को जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद विशेषज्ञों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभ्ज्ञियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में जिला शिमला के विभिन्न स्कूलों से आई करीब 130 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता, गु्रप सांग, पेटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इन सभी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी अशोक सोनी ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद विजेता छात्राओं को हमीरपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।