राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 30 जून, 2016, शिमला
युवा संसद में गूंजा अगस्ता हेली कॉप्टर डील ममला; छात्राओं की बीच हुई तीखी नोंक-झोंक
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में यूवा संसद पर कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं के लिए किया गया। इस यूवा संसद में छात्राओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जहां चर्चा की वहीं कुछ मुद्दों पर बहसबाजी भी देखने को मिली। युवा संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में अगस्ता हेलीकॉप्टर डील पर जोरदार बहस हुई। सत्ता पक्ष की पायल ने विपक्ष को इसका जवाब दिया। मोनिका ने सदन में जीएसटी बिल पेश किया और युवा सदन ने इस बिल को दो-तिहाई बहुमत से पास किया। वही शिक्षा पर रेणुका व रेखा, विजयमाल्या पर शैली व अंगीता, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय पर दीक्षा और स्नेहा के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।
प्रधानमंत्री की भूमिका रूपाली व विपक्ष की नेता की भूमिका कुदरत ने निभाई। वही प्रैस में कृति, मीनाक्षी ने अपने कार्य को अच्छे से अंजाम दिया। स्पीकर काजल ने पूरे युवा संसद की कार्रवाई का संचालन सूचारू रूप से किया। प्रधानाचार्य निशा भलूनी ने युवा संसद के संचालन के लिए प्राध्यापक राजनैतिक शास्त्र रेनू धीमान का कृष्णा राणा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। वहीं उन्हें देश व प्रदेश के मुद्दों सहित विधानसभा व लोकसभा में कार्यवाही के संचालन पर भी जानकारी प्राप्त होती है।