राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 फरवरी, 2016, शिमला
जमीनी स्तर पर तालमेल बिठाकर कार्य करने पर बल; शिक्षा के गिरते स्तर पर जताई चिंता
सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य परियोजना निदेशक घनश्याम चंद ने की। बैठक में शीतकालीन छुट्टियों के बाद खुलने वाले आठ जिलों के प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा उपनिदेशक, जिला परियोजना अधिकारी, ब्लॉक परियोजना अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक, रजि. अध्यापक संघ के पदाधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रिय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य स्तरीय समन्वयकों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य एजेंडा था कि सत्र के प्रारम्भ से ही शिक्षक एक तैयारी के साथ कक्षा कक्ष में जाएं और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपायों को अपनाकर प्राइवेट स्कूलों कि तजऱ् पर बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने का प्रयास करें। स्कूलों के प्रमुख एक प्रभावी नेतृत्व का रोल अदा करें और अपने साथ अध्यापकों का मनोबल भी बढ़ाएं।
बैठक में राज्य परियोजना निदेशक ने स्कूलों में बच्चों के सीखने के स्तर में हो रही गिरावट पर चिंता जताई तथा फील्ड में एकजुट होकर काम करने पर बल दिया। बैठक में स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम, इन्क्लूसिव एजुकेशन स्कूल मैनेजेमेंट कमेटी, स्वयंमसिद्धम पोर्टल पर पर प्रस्तुतियाँ दी गईं। स्कूलों के लिए बनाई गईं आवश्यक गाईडलाईन्ज को प्रतिभागियों के बीच सांझा किया गया। साथ ही भाग ले रहे प्रतिभागियों से आवश्यक सुझावों को भी शेयर किया गया। राज्य परियोजना निदेशक ने जमीनी स्तर पर साथ तालमेल बिठाकर काम करने पर जोर दिया।