राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 28 नवंबर, 2015, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागली में एनएसएस शिविर शनिवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. वीना शर्मा ने की, जबकि इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष पीसी भाटिया व स्कूल के समस्त अध्यापक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान संवसेवकों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा ओजिश ने पुरे सप्ताह में किए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य ने छात्रों को इस सात दिवसीय कैंप की सफलता पर बधाई दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य डा. वीना शर्मा ने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति व नैतिक मूल्यों को भी गंभीरतापूर्वक लें। प्रधानाचार्य ने एनएसएस प्रभारी आशा शर्मा व आशा राम का अभार प्रकट किया। इस कैंप को सफल बनाने वाले सभी अध्यापकों व कर्मचारी वर्ग का धन्यवाद किया।