राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 13 अक्टूबर, 2016, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान बच्चों को पर्यावरण प्रकृति संतुलन के बारे में जागरूक करवाया गया। शिविर में बौद्धिक चर्चा के लिए कर्नल कुलदीप सिंह ने बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी। इस चर्चा में स्कूल के सभी शिक्षकों तथा स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एनएसएस प्रभारी अवनिश शर्मा ने पांच दिनों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यकारी प्रधानाचार्य संदीप चौहान ने कर्नल कुलदीप सिंह का धन्यवाद किया तथा स्वयंसेवियों को श्रम के महत्व के बारे में बताया।
अंडर-12 जिला स्तर खेल प्रतियोगिता में आकृष दिखाएगा प्रतिभा
सितम्बर माह में खंड स्तर पर हुई खेल-प्रतियोगिता में सावित्री पब्लिक स्कूल टॉलैंड के आकृष ने बैडमिटन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 14 अक्तूबर को आकृष शारीरिक शिक्षक छत्रपति गायत्री की देख-रेख में अपनी प्रतिभा दिखाने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए जुन्गा जा रहा है। मुख्याध्यापिका डा. आशा मल्होत्रा ने आकृष को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं दी व अन्य शिक्षकों द्वारा आकृष को प्रोत्साहन देकर उसका उत्साह वद्र्धन किया।
जुन्गा में होगी 23वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता; प्राथमिक पाठशालाएं लेगी भाग
प्राथमिक पाठशालाओं की 23वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला शिमला राकेश कुमार की अध्यक्षता में 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक आयोजित होगी। यह प्रतियोगिताएं गंगा राम शर्मा अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शिमला की अगुवाई में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा शिक्षा खंड मशोबरा में आयोजित की जा रही है।
प्यारेलाल शर्मा खंड प्रारंभिक शिक्षाधिकारी खंड मशोबरा इस प्रतियोगिता के प्रबंध सचिव रहेंगे। 20 शिक्षा खंडों के करीब 1200 प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अक्तूबर प्रात: 11 बजे राणा अनिरूद्ध सिंह विधायक कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के कर कमलों द्वारा तथा समापन्न समारोह एवं पारितोषिक वितरण 18 अक्तूबर को हरीश जनारथा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी जिसमें प्रात: कालीन सत्र में एथेलेटिक्स में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 1.5 किलो मीटर दौड़े, दिन के सत्र में खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिटन, लॉग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट एवं शाम के सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सायरी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन; 28 स्वयंसेवियों ने लिया भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन गुरूवार को हुआ। समापन्न अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एसएमसी अध्यक्ष ज्ञान चंद की अध्यक्षता में शिविर का समापन्न किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शकुंतला पाठक ने सात दिवसीय कैंप के अंतर्गत किए गए कार्यों के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया। यह कैंप 7 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक कार्यक्रम अधिकारी नीना शर्मा एवं हिमपाल शर्मा की देख-रेख में किया गया। उनके सकुशल संचालन को गांव वासियों ने सराहना की तथा विद्यालय प्रधानाचार्य का इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस कैंप में कुल 28 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिनमें से विद्यालय के 12वीं कक्षा में अध्ययनरत पवन कुमार को उत्कृष्ट स्वयंसेवक (ब्वॉयज) व ज्योति को उत्कृष्ठ स्वयंसेविका (गल्र्स) चुना गया।