राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 31 अगस्त, 2016, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौंट के आस-पास शनिवार को भांग उखाड़ी गई। इसमें करीब 135 छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड, महिलामंडल की महिलाओं, पंचायत के प्रधान, उप प्रधान व सदस्यों, पंचायत सचिव, एसएमसी प्रधान अशोक ठाकुर एवं कार्यकारी प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा व सरोज नेगी, नीलम नेगी, सीमा शर्मा, नीतिन ठाकुर, रेणुका शर्मा, रेणु, रीना मैहता, सविता चौहान, कांता, वीना राणा सहित सभी ने रैली निकाली व शपथ भी ली।
वीडीसी सदस्य लता वर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की व नशे से बचने के लिए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया गया। करीब 600 भांग के पौधे शाहल गांव व भौंट में उखाड़े गए। प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने सभी का इस अभियान से जुडऩे पर धन्यवाद किया।