राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 18 अगस्त, 2015, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा के राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब के छात्रों ने स्कूल के छटी कक्षा के बच्चों के साथ मिलकर 300 देवदार के पौधे लगाये। पौधारोपण का यह कार्यक्रम वन परीक्षेत्र मशोबरा के तलाई क्षेत्र में आयोजित किया गया।
इस उपलक्ष में विद्यालय की प्रधानाचार्य शान्ति चौहान, राष्ट्रीय सेवा योजना पंकज चौहान, राजेश गुप्ता, इको क्लब प्रभारी पूनम शर्मा, विनोद शर्मा, जय प्रकाश, सुनीता देवी और वन विभाग की ओर से सुख राम, बोध राज, हरिकृष्ण व हरी सिंह उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने पिछले वर्ष के पौधे का रखरखाव करते हुए नए पौधे लगाये तथा छठी कक्षा के बच्चों ने नए पौधे रोपे।
वन विभाग के कर्मचारियों ने छात्रों को पौधारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को यह बताया गया कि पर्यावरण के लिए पौधारोपण कितना आवश्यक है। उन्होंने सभी बच्चों से आह्वान किया कि पर्यावरण में तेजी से आ रहे बदलाव के चलते सभी को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए और पौधों का संरक्षण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण को नुक्सान न हो।