राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 5 जुलाई, 2016, शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में शिक्षा खंड मशोबरा के 14 वर्ष से कम आयु छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुसुम्पटी के विधायक अनिरूद्ध ङ्क्षसह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि में ङ्क्षवग कंमाडर एम.एल. शर्मा, एस.एम.सी. प्रधान मदन वर्मा व बी.डी.ओ. मशोबरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक अनिरूद्ध ङ्क्षसह ने विद्यालय को 10 हजार रुपए व ङ्क्षवग कंमाडर एम.एल. शर्मा ने भी स्कूल को 10 रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य बी.सी. चौहान ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहनाकर अभिवादन किया। प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा ने हासिल किया। इस दौरान मुख्यातिथि स्कूल के विकास के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
स्कूल में हुई खेल गतिविधियों में छात्र वर्ग बॉलीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडाघाट, जबकि छात्रा वर्ग में माध्यमिक विद्यालय लखोटी विजेता रहा। वहीं छात्र व छात्रा वर्ग कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी विजेता रहा। इसके अलावा छात्र वर्ग खो-खो में एम.पी.एस. मशोबरा व छात्रा वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चीखड़ विजेता रहा। इसके साथ ही छात्र व छात्रा वर्ग बैंडङ्क्षमटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी संयुक्त रूप में विजेता रहा, जबकि दूसरी और बैंडङ्क्षमटन छात्रा वर्ग में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बौ विजेता रहा। इसके अलावा छात्रा वर्ग लोकनृत्य में राजकीय उच्च विद्यालय मूलकोटी व छात्र वर्ग एकल गायन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडाघाट विजेता रहा।