6 दिवसीय शिमला जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने की। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि शिमला में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सुक्खू को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह स्टेडियम इंदिरा गांधी खेल परिसर के समीप स्थित खाली भूमि पर प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। महापौर ने विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए युवाओं की ऊर्जा और खेल के प्रति समर्पण की सराहना की।
प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष सिंगल्स में पार्थिव ने अमन को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला सिंगल्स में प्रज्ञा वर्मा ने यक्षिता सामरा को पराजित किया। पुरुष डबल्स में कर्ण नेगी और समक्ष की जोड़ी विजेता रही, वहीं महिला डबल्स में यक्षिता सामरा और ईवा जोगटा ने जीत दर्ज की। अंडर-19 वर्ग में प्रियांशु भारद्वाज और प्रज्ञा वर्मा ने क्रमशः लड़कों और लड़कियों के सिंगल्स में पहला स्थान हासिल किया। डबल्स मुकाबलों में हर्षवर्धन-परनीत और यक्षिता-ईवा की जोड़ियों ने बाजी मारी।
अंडर-17 वर्ग में लड़कों के सिंगल्स में विश्वजीत सिंह विजेता बने, जबकि लड़कियों में रितिका शर्मा ने खिताब जीता। डबल्स में विश्वजीत-विराट और तन्वी-सोनाक्षी की जोड़ियों ने जीत हासिल की। मिक्स्ड डबल्स में ईवा और हर्षवर्धन की जोड़ी विजेता रही। इस आयोजन ने शिमला जिले में बैडमिंटन खेल को नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान किया है।
Eco Task Force and Locals Unite for Environmental Action on July 28