राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 12 फरवरी, 2016, शिमला
सुन्नी-ततापानी के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दोगरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पंचायत के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रीय गान से आरम्भ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय में वर्ष 2014-15 मेआयोजित गतिविधीयों से समारोह में आए अतिथी गणों को अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक समारोह के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनोरंजन किया। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत हिमाचली लोक नृत्य से सभी दर्शक गणों को थिरकने पर मजबुर कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथी द्वारा शैक्षणिक,सांस्कृतिक व खेलकुद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्र्थियों को पुरस्कार वितरीत किए।
विद्यालय के सर्वक्षेष्ठ छात्र सहित अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान मुख्यातिथि ने बच्चों के प्रोत्साहन के लिए 1100 तथा पंचायत उपप्रधान हुक्म चंद ने 501 रूपए प्रदान किए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य गण, स्कुल स्ठाफ तथा क्षेत्र के अन्य गण मान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों से आह्वान किया कि वे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी भाग लें, तभी उनका उज्जवल भविष्य सुनिश्चित होगा।