राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 8 मार्च, 2016, शिमला
देश में उत्कृष्ठ योगदान देने वाली महिलाओं पर डाला प्रकाश; टूटीकंडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने देश में महिलाओं द्वारा दिए गए उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्राओं गीतिका ने रानी लक्ष्मी बाई बनकर, सोनिया ने किरण बेदी के जीवन से संबंधित, रंजना ने मलाला, आरती ने महारानी विक्टोरिया से संबंधित नाटिका प्रदर्शित की।
छठी व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों विणु, सौरभ, विकास, पंकज, वंशिका, काव्याजंलि ने देश में एक ओर जहां नारियों की पूजा की जाती है और दूसरी ओर जहां दहेज से संबंधित प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, लड़कियों को शिक्षित न करना व भू्रण हत्या पर एक लघुनाटिका पेश कर नारी शक्ति का प्रदर्शन किया। पहली और दूसरी कक्षा की छात्राएं रीतिका, सारिका, आयुषी, अशिका आदि ने भू्रण हत्या पर आधारित लघुनाटिका पेश की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।