राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 3 नवंबर, 2015, शिमला
हिलटॉप पब्लिक स्कूल द्वारा मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रामपुर दलीप नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पढ़ाई के साथ- साथ अच्छे संस्कारों का भी बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होना जरुरी है, जिससे बच्चों को प्रोत्साहन व मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव ही नहीं और मां के बिना संसार और दुलार नहीं।
उन्होंने कहा कि गुरु विद्या का विधाता है तो मां बच्चो की पहली शिक्षक है। उन्होंने बच्चो से आह्वान किया कि नशाखोरी जैसी अन्य आदतों से दूर रहे। नशा एक धीमी मौत है। उन्होंने इस मौके पर स्कूली बच्चों को पुरुस्कार से भी सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शायरी में कहा कि सपने उन्ही के पुरे होते है जिनके सपनो में जान होती है, पंखो से कुछ नही होता हौंसलो से उड़ान होती है।
इससे पूर्व स्कूल के चेयरमैन के आर भारद्वाज ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और मुख्यातिथि का स्वागत किया नारकंडा में हिलटॉप पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह के अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सरस्वती वंदना, फैंसी ड्रैस, हिमाचली नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
समारोह की शुरुआत दुश्मनो के छक्के छुड़ा देंगे, हम इण्डिया वाले गाने से हुई। इस दौरान बीडीओ नारकंडा सतिंदर ठाकुर, निदेशक पर्यटन रुपेश कंवल, नायब तहसीलदार राजेंदर ठाकुर, नगर पंचायत नारकंडा के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, मैनेजर होटल हाटू तथा अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमारी ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारित करना है। तिप्ति कैंथला, गगन कैंथला, आर्यन कैंथला, रजत कैंथला और कृतिका कैंथला विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे।