कीक्ली रिपोर्टर, 26 मार्च, 2017, शिमला
शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, शिमला, में नवरात्रों के उपल्क्ष में कन्या पूजन व हवन किया गया | | जिसमे सभी बच्चों, प्रधानाचार्या व स्टाफ की अन्य समस्त सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | इस अवसर पर प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने समस्त नन्हे-मुन्ने बच्चों को नवरात्रों को मनाये जाने के महत्त्व बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी |
इस अवसर पर बच्चों को हलवा पूरी व अन्य व्यंजन भी परोसे गये | प्रधानाचार्या ने जानकारी दी कि आगामी सत्र के लिए प्ले-वे, नर्सरी, के०जी० के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है| उन्होंने ये भी जानकारी दी कि स्कूल की ओर से निशुल्क परिवहन (free transportation) की सुविधा भी प्रदान की जा रही है |