Free Health Camp

कीक्ली रिपोर्टर, 30 मार्च, 2018, शिमला

Free Health Campराष्ट्रीय आयुष मिशन भारत सरकार के सौजन्य से जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क मल्टी स्पैशियलिटी कैंप का शुभारंभ किया गया। भारद्वाज ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है तथा इसके द्वारा कई असाध्य रोगों का इलाज किया जाता रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति रोग को जड़ से समाप्त करने की क्षमता रखती है। आयुर्वेदिक दवाईयों के प्रयोग से शरीर में कोई दुष्प्रमाण नहीं होते।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में एक्यूप्रेशर, पंचकर्मा, योग द्वारा बिना औषधियों के प्रयोग किये, विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार सम्भव है। ऐलोपैथी पद्धति के साईड एफैक्ट तथा मंहगी दवाईयों व परीक्षण के कारण आयुर्वेद के प्रति लोगों के विश्वास में वृद्धि हुई है। उन्होंने शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार के लिए लगाए गए स्टाॅलों की जांच की तथा दिए जा रहे उपचारों के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिविर में ब्लड प्रैशर तथा मधुमेह का परीक्षण भी करवाया।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलदेयां के स्कूल भवन तथा खेल मैदान का निरीक्षण भी किया तथा खेल मैदान की मुरम्मत के लिए वांछित धनराशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अगले सत्र से इस स्कूल में वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बलदेयां में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती रूपा शर्मा, स्थानीय गा्रम पंचायत प्रधान विक्रम सिंह, बी.डी.सी.सदस्य नीरम सिंह तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी तेजस्वी विजय आजाद, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चिकित्सक तथा  अध्यक्ष कसुम्पटी भाजपा मंडल अमर सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अंजना शर्मा व अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन, स्त्री रोग, आंख, कान, गला, नाक, शल्य, पंचकर्म, योग, युनानी पद्धति व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से साध्य व असाध्य रोगों जैसे बवासीर, अर्श, हृदय विकार, रक्त परीक्षण, मधुमेह, रक्तचाप, त्वचा विकार, नेत्र, कान, मूत्ररोग, संधिवात व प्रदर इत्यादि रोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।

शिविर में रोगियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया जाएगा। योग विशेषज्ञों द्वारा योग द्वारा रोग उपचार पद्धति की जानकारी दी जाएगी।

डाॅ. तेजस्वी विजय आजाद ने स्थानीय जनता से इस निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Previous articleJ.C.B. Students Exhibit Great Mind Power
Next articleबच्चों के अधिकारों को सुरक्षित करना आवश्यकः अपर्णा शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here