राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 नवंबर, 2015, शिमला
राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिमला के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग ने नैशनल टूथ ब्रशिंग डे के तहत राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला संजौली में बच्चों के दांतों की जांच की। इस दौरान विशेषज्ञों ने बच्चों एवं अध्यापकों को बताया कि कैसे टूथ ब्रश करना और दांतों व मुह को स्वस्थ रखना है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के करीब 103 बच्चों के दांतों का निरीक्षण किया गया व कालेज से आई विशेषज्ञ टीम ने निशुल्क कोलगेट टूथ पेस्ट वितरित किए।
राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में डेंटल कालेज के प्रधानाचार्य डा. आर.पी लुथरा ने बताया कि लोगों व बच्चों को टूथ ब्रश के सही ढंग से करने एवं के महत्व के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि डेंटल कालेज शिमला द्वारा इस तरह के विशेष दिवस एवं शिविर निरंतर लगाए जाते हैं, ताकि लोगों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के हिमाचल सरकार के संकल्प को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर डेंटल कालेज की तरफ से डा. विनय भारद्वाज, डा. शैली फोटेदार, डा. शेलजा वशिष्ट एवं सहायक देवेन्द्र कुमार शामिल रहे।
दांत व मुह स्वस्थ रखने के टिप्स
– दिन में दो बार सही ढंग से ब्रश करें।
– मीठा व चॉकलेट बच्चों को कम से कम दे, जब भी दें तो कुल्ला जरूर करवाएं।
– हरी पत्तेदार व रेशेदार फल एवं सब्जियां खाएं।
– दांतों की समस्या के निदान के लिए प्रशिक्षित दंत चिकित्सक से सलाह ले ।